बेंगलुरु : स्पिनर जॉन हॉलैंड की घातक गेंदबाजी की सहायता से ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन ही भारत-ए को 98 रनों से हरा दिया। जॉन ने 81 रन देकर छह विकेट लिये जबकि क्रिस ट्रिमेन तथा ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट लिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए से मिले 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए की टीम मैच के अंतिम दिन दो विकेट पर 63 रनों से आगे खेलते हुए 59.3 ओवरों में ही 163 रन पर आउट हो गयी।
भारत ए की ओर से मयंक अग्रवाल ने 189 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की सहायता से सबसे अधिक 80 रन बनाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाये।
भारत ए की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी पर इसके बाद उसने 57 रनों के अंदर ही अपने आठ विकेट खो दिये ओर मैच हाथ से निकल गया। अंकित बावने ने 25 रन बनाये वहीं बाकि बल्लेबाज दो अंकों में ही नहीं पहुंच पायें।
Comments are closed.