हार्दिक जिन मुद्दों को लेकर अनशनरत, उसका देशभर में प्रभाव

अहमदाबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने 11 दिन से भूख हड़ताल कर रहे आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को समर्थन का ऐलान किया। यशवंत सिन्हा ने पटेल द्वारा किसानों के लिए शुरू किये गए आंदोलन को देशभर में ले जाने की जरूरत पर बल दिया।

यशवंत सिन्हा पाटीदार कोटा आंदोलन के नेता के अहमदाबाद स्थित आवास पर गए। उनके साथ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता और महाराष्ट्र से भाजपा के पूर्व सांसद नाना पटोले भी थे। हार्दिक ने ऋण माफी और नौकरियों एवं शिक्षा में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग को लेकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है।

गुजरात सरकार ने हार्दिक पटेल की अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल को ‘राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त’ करार दिया है। यशवन्त सिन्हा ने हार्दिक पटेल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “हार्दिक पटेल जिन मुद्दों को लेकर अनशन कर रहे हैं, उसका देशभर पर प्रभाव पड़ा है। इन मुद्दों पर हर जगह बात हो रही है।”

Comments are closed.