ओवल : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में अंडर-19 विश्वकप टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को मौका मिला सकता है। हाल के दिनों में पृथ्वी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। वहीं टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल के एल राहुल लगातार असफल रहे हैं।
ऐसे में उनकी जगह पृथ्वी को शामिल किया जाना तय नजर आ रहा है। राहुल इस सीरीज़ में अब तक रन नहीं बना पाये हैं। राहुल इस सीरीज़ के पहले चारों टेस्ट में एक बार भी 40 रन नहीं बना पाये हैं। उन्होंने इस सीरीज़ के 4 मैचों में कुल 113 रन बनाए हैं।
खबरों के मुताबिक साउथैम्पटन टेस्ट के दौरान पृथ्वी लगातार नेट्स में बल्लेबाज़ी अभ्यास कर रहे थे जिससे ये कयास लगाए जा सकते हैं कि 8 सितम्बर से ओवल में शुरु होने वाले पांचवे और अंतिम टेस्ट में पृथ्वी देश के लिए अपना पहला मैच खेलते नज़र आएंगे।
अब तक खेले 14 फर्स्ट-क्लास मैचों में पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इतने मैचों में 56 के औसत से 1418 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। हाल ही में इंग्लैंड में खेली ट्राएंगुलर सीरीज़ में भी पृथ्वी ने जमकर रन बनाये हैं।
उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज़ ए, लिसेस्टरशायर, ईसीबी इलेविन जैसी टीमों के खिलाफ जमकर रन बनाए. जिसकी वजह से उन्होंने तीसरे टेस्ट के बाद टीम के साथ जोड़ा गया। वैसे भी टीम इंडिया सीरीज हार गयी है और अब नये प्रयोग करना चाहेगी
Comments are closed.