फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली :  शुक्रवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 70 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है।

अन्य प्रमुख महानगरों में कोलकाता में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई। आज शहर में 81 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और 73 रुपए 6 पैसे प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 85 रुपए 93 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपए 54 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और देश में परिवहन ईंधन पर ऊंचे उत्पाद शुल्क के कारण है।

Comments are closed.