पटना: मंगलवार को हुए नितीश की पार्टी JDU की बैठक मे फ़िलहाल गठबंधन पर कोई फैसला नहीं हो पाया l कल की बैठक मे लालू परिवार के यहाँ सीबीआई छापों के बाद उठी राजनैतिक मुदा को ले कर बैठक हुए थी l जहां पार्टी के कुछ विधायक गठबंधन तोडना चाहते है वही कुछ इस मे बने रहना चाहते है l
कल की बैठक के बाद पार्टी ने एक व्यान जारी कर कहा की जिन लोगो पर आपबी छापा पड़ा है और जिन लोगो पर करवाए हो रही है वो जनता के सामने आ कर अपना पक्ष रखे l वही लालू की पार्टी ने साफ करदिया था की तेजस्वी यादव जो बिहार के उप मुख्यमंत्री है अभी इस्तीफा नहीं देंगे l
नितीश ने कहा की उनके पुरे राजनैतिक जीवन मे कभी भी उनपर को आरोप नहीं लगा है और ना ही ऐसे लोगो का साथ देंगे l उन को पार्टी को बलिदान देने आतः है और वो किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है l
वही बीजेपी पहले ही सरकार को बाहर से समर्थन देने का बोल चुकि है l
Comments are closed.