अफगानिस्तान ने आयरलैंड को एकदिवसीय में हराया

डुबलिन । गुलबदिन नैब (64) और हशमतुल्लाह शाहिदी (54) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी के अच्छे प्रदर्शन की सहायता से अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को 29 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है।

मेजबान आयरलैंड ने टॉस जीकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। अफगानिस्तान ने नौ विकेट पर 227 का स्कोर बनाया इसके बाद 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिर आयरलैंड की टीम 48.3 ओवर में 198 रनों पर ही आउट हो गयी।

आयरलैंड की ओर से एंड्रयू बेलर्बिनी ने 82 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाया। वहीं गैरी विल्सन ने 38 और केविन ओ ब्रायन ने 22 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले अफगानिस्तान ने नौ विकेट पर 227 रन बनाये थे।

नैब ने 98 गेंदों पर छह चौके और शाहिदी ने 82 गेंदों पर तीन चौके लगाए। कप्तान असगर अफगान ने 25 और रहमत शाह ने 29 रन बनाए। वहीं आयरलैंड की ओर से टिम मुर्तगे ने 31 रन पर चार विकेट, बोयड रेंकिन ने 44 रन पर तीन विकेट और पीटर चेज तथा एंडी मैक्ब्राइन ने एक-एक विकेट लिया।

Comments are closed.