जकार्ता । भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को खेले गये एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 20-0 से करारी शिकस्त देने के साथ ही लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। पूल ए में गत चैम्पियन भारतीय टीम के सामने श्रीलंकाई टीम बेबस नजर आयी और भारतीय खिलाड़ी लगातार हमले करते रहे।
भारतीय टीम ने अब तक यहां हर मैच में अपने विरोधियों को कोई अवसर नहीं दिया है। भारत ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 17-0, दूसरे मैच में हांगकांग को 26-0, तीसरे मैच में जापान को 8-0, चौथे मैच में कोरिया को 5-3 से हराया। इस प्रकार भारतीय टीम ने अब तक पांच मैचों में कुल 76 गोल किये हैं और उसके खिलाफ केवल तीन गोल हुये हैं। भारत की ओर से फारवर्ड आकाशदीप सिंह ने डबल हैट्रिक लगाते हुए छह गोल किये।
वहीं ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने तीन तीन गोल किये। ललित उपाध्याय ने दो गोल दागे जबकि विवेक प्रसाद और दिलप्रीत सिंह ने एक एक गोल किया। भारत अभी भी 15 अंकों के साथ पूल में शीर्ष पर बना हुआ है। अब भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में गुरुवार को पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा। पूल बी में मलेशिया और पाक के बीच टक्कर होगी।
Comments are closed.