BCCI :भारतीय टीम के हेड कोच होंगे रवि शास्त्री और जहीर खान होंगे बल्लेबाजी कोच, द्रविड़ को भी जिम्मेदारी l
कोहली की पसंद रवि शास्त्री बने हेड कोच l कोच के चयन मे कोहली की चली l
नई दिल्ली : आज पुरे दिन चली सस्पेंसे के बाद BCCI ने आखिर अंत मे भारतीय टीम के कोच की घोषणा कर दि l रवि शास्त्री को भारतीय टीम का हेड कोच और ज़हीर खान को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है साथ ही राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरे के लिए बल्लेवाजी कोच बनाया गया है l आज पुरे दिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया रहा एक समय यस सुचना मिली की रवि शास्त्री को टीम को कोच घोषित कर दिया गया परन्तु BCCI के एक अधिकारी ने ट्वीट कर कहा की अभी कोच का फैसला नहीं हुआ है l
BCCI के क्रिकेट सलाहकार समिति के सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सदस्यता वाली इस समिति को नया कोच चुनने की जिमेदारी दि गई थी l कोच के लिए सहवाग और शास्त्री के बीच अंतिम मुकाबला था l मिली खबरों के अनुसार समिति का एक सदस्य सहवाग का समर्थन कर रहा था परन्तु लास्ट मे शास्त्री के नाम पर सहमति बनी और शास्त्री टीम के नय कोच होंगे l
आप को याद हो की कोहली से विवाद के बाद अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था, उस के बाद टीम के कोच की खोज शुरु हुई l शास्त्री ने पहले कोच के पद के लिए आवेदन नहीं दिया था उन्होने अंतिम समय मे आवेदन दिया था l शास्त्री कैप्टेन कोहली को पसंद करते है और उनकी पसंद का ख्याल करते हुए उन को कोच बनाया गया है l
Comments are closed.