रक्षाबंधन में ईशा लेकर आईं भाइयों की पलटन

इस रक्षाबंधन ईशा गुप्ता ने अपने भाइयों के साथ फोटो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर कुछ यूं शेयर किया मानों मजनुओं और आशिकों के साथ ही साथ दीवानों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने भाइयों की पलटन तैयार कर ली हो। आपको बतला दें कि ईशा अपनी ग्लैमरस और बोल्डनेस की वजह से लोगों को काफी पसंद हैं।

सोशल मीडिया पर तो उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। नौजवान उनकी अदाओं के दीवाने हैं, लेकिन यह क्या ईशा ने तो रक्षाबंधन पर ऐसी फोटो शेयर कर दी जिससे अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे। दरअसल ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन भाई रित्विक, ऋषभ गुप्ता और आरजी के साथ वाली फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा, ‘माफ कीजिएगा, मेरे भाई आपको अप्रूव नहीं करेंगे।’

इस तस्वीर में उनके तीनों भाई बॉडीगार्ड से कम नहीं लग रहे हैं। वैसे कुछ समय पहले तक खबरें यह थीं कि ईशा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं और उनसे जल्द ही शादी करेंगी, लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इन अफवाहों का सिरे से खंडन कर दिया।

इस संबंध में ईशा का कहना था कि वो अभी शादी करने नहीं जा रही हैं और जब शादी करने वाली होंगी तो सभी को इस बारे में बताएंगी। मतलब रक्षाबंधन पर उन्होंने अपने आशिकों के दिलों पर छुरी चलाने जैसा काम कर दिया है, लेकिन इस तस्वीर में भी वो बेहद खूबसूरत नजर आई हैं, ऐसे में फैंस के दिलों की धड़कने और बढ़ गईं।

Comments are closed.