मुम्बई । इंग्लैंड के खिलाफ आंखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किये गये गेंदबाज कुलदीप यादव को भारत ए में शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में शुरू होने जा रहे चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए की घोषणा की।
इसमें श्रेयस अय्यर को कप्तान और केएस भरत को विकेटकीपर बनाया है। इसका पहला मैच 2 सितंबर से 5 सितंबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच विशाखापत्तनम में ही खेला जाएगा।
भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविकुमार समर्थ, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, शुबमान गिल, कोना श्रीकर भारत (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कुलदीप यादव, कृष्णप्पा गोथम, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और अंकित राजपूत।
Comments are closed.