मुंबई, । पूर्व रेल के मालदा मंडल पर जमालपुर में नया आरआरआई कमीश्निंग कार्य सहित आधारभूत उन्नयन कार्य तथा नान-इंटरलॉकिंग का कार्य के कारण मध्य रेल की निम्नलिखित गाड़ियों को डायर्वट करने की जानकारी मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई है, जो इस प्रकार है।
– गाड़ियों का डायर्वजन
दिनांक 21.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12335/12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस को साहिबगंज, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखुंटा एवं धनबाद होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 21.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस को बरौनी जक्शन एवं कटिहार होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 23.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस तथा दिनांक 22.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12336 लोतिट-भागलपुर एक्सप्रेस को साहिबगंज, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखुंटा एवं धनबाद होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 23.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस को साहिबगंज, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखुंटा एवं धनबाद होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 25.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को साहिबगंज, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखुंटा एवं धनबाद होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 25.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को कटिहार, बरौनी जक्शन एवं पटना होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 25.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस को प्रधानखुंटा, आसनसोल, दुर्गापुर, सैंथिया, रामपुरहाट, एवं साहिबगंज होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 28.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को साहिबगंज, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखुंटा एवं धनबाद होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 27.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस को धनबाद, प्रधानखुंटा, आसनसोल, दुर्गापुर, सैंथिया, रामपुरहाट, एवं साहिबगंज होकर चलायी जाएगी।
दिनांक 29.09.2018 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस को पटना, बरौनी जक्शन एवं कटिहार होकर चलायी जाएगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि उक्त प्रयोजन हेतु रेल प्रशासन का सहयोग करे।
Comments are closed.