सिंगापुर । इंडोनेशिया में भारत के राजदूत ने दक्षिणपूर्वी एशियाई देश के अपने दौरे के दौरान तिमोर-लेस्ते का नई दिल्ली में दूतावास खोलने पर चर्चा की।
जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने कल बताया कि 20 से 22 अगस्त तक के अपने दौरे में प्रदीप कुमार रावत ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को गुतेरेस ल्यू ओलो और प्रधानमंत्री ताउर मतन रूआक से इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
भारतीय राजदूत और तिमोर लेस्ते (या पूर्वी तिमोर) के नेताओं ने तिमोर-लेस्ते के विकास लक्ष्यों को देखते हुए सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं को देखते हुए द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की। राजदूत के साथ भारतीय कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल भी था। उन्होंने तिमोर-लेस्ते चैंबर ऑफ कॉमर्स और बीटूबी के अपने समकक्षों के साथ चर्चा की।
Comments are closed.