68 लाख से अधिक ई-किताबे, प्राइमरी से पीजी तक के स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क

68 लाख से अधिक ई-किताबे, प्राइमरी से पीजी तक के स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी की तैयारी से जुड़ी डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की है। एमएचआरडी ने आईआईटी खडग़पुर के साथ मिलकर एक ऑनलाइन लाइब्रेरी बनाई है। इस लाइब्रेरी में 68 लाख से अधिक किताबें उपलब्ध है। इन किताबों को प्राइमरी कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक के स्टूडेंट्स नि:शुल्क पढ़ सकते हैं। स्टूडेंट्स इन किताबों को डाउनलोड भी कर सकते हैं। एमएचआरडी और आईआईटी खडग़पुर की ओर से बनाई गई इस वेबसाइट पर ये किताबें टेक्स्ट, वीडियों और ऑडियों के रूप में उपलब्ध है। एमएचआरडी और आईआईटी ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए वर्षों की मेहनत के बाद इन किताबों को तैयार किया है।
पंजीयन करवाना अनिवार्य
इन किताबों को पढऩे के लिए स्टूडेंट्स को बस लॉगइन करना होगा। । यहां किताबों का अच्छा कलेक्शन है नेट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स यहां ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। इस लाइब्रेरी में किताबों के अलावा कई परीक्षाओं से जुड़े पेपर भी है। खासतौर से नेट के पेपर्स का अच्छा कलेक्शन है, जो परीक्षा की तैयारी में मददगार है।
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया और आईआईटी खडग़पुर देशभर के विश्वविद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर तकनीकी मदद भी मुहैया करवा रहा है। इससे पहले बीएचयू में डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की गई थी।

Comments are closed.