लखनऊ: मार्च मे बनी योगी सरकार ने आखिर अपना बजट पेश करने का फैसल कर लिया l 3 माह 22 दिनों बाद योगी सरकार आज अपना बजट पेश करेगी l ऐसा पहली बार हुआ है की कोई सरकार अपने सरकार बनने के 3 माह बाद अपना बजट पेश कर रहो हो l
आज प्रदेश का बजट वित मंत्री राजेश अग्रवाल दिन मे 12.30 पर पेश करेंगे l सभी की नज़र इस बजट पर होंगी की योगी प्रदेश को किश दिशा मे ले जाएंगे और सबसे ज्यादा किस विभाग को फण्ड मिल रहा है l हलाकि योगी सरकार बजट के पहले ही बहुत से फैसले कर चुकि है जिस मे मुख्य फैसला किसानों के क़र्ज़ माफ़ी के है l
Related Posts
प्रदेश को 6 सालों बाद मिला है वित मंत्री l इस के पहले अखिलेश यादव ही बजट पेश करते रहे है , क्योकि उन्होने मुख्यमंत्री होते हुए खुद अपने पास वितमंत्रालय रखा था और वो खुद ही बजट पेश करते थे l
Comments are closed.