‘अटल’ अस्थियां गंगा में प्रवाहित, 21 को आएंगी भोपाल

हरिद्वार/भोपाल । पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद उनकी अस्थियों को गंगा की पवित्र धारा में प्रवाहित किया। अटल जी का अस्थि कलश हर की पौड़ी पहुंचा। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ लोगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

हरिद्वार का गंगा घाट लोगों से भर गया है। कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुए।

कल भोपाल आएगा अस्थि कलश
मप्र भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह 21 अगस्त को दिल्ली से अस्थि कलश लेकर वायु मार्ग से रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे भोपाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में वे अस्थि कलश को स्टेट हेंगर से सीधे श्रद्धांजलि सभा स्थल लाल परेड ग्राउंड ले जाया जाएगा। जहां अटलजी की स्मृति में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि सभा के बाद कलश भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखे जाएंगे। ततपश्चात नदियों में अस्थि विसर्जन के लिए रवाना किया जाएगा।

वहीं, ग्वालियर में 22 अगस्त को सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अटल जी के अस्थि कलश मध्यप्रदेश की नर्मदा, सोन, चंबल, केन, ताप्ती, बेतवा, पार्वती नदियों में प्रवाहित की जाएंगी। वाजपेयी की तेरहवीं 30 अगस्त को दिल्ली में उनके निवास पर होगी। इससे पहले 27 अगस्त का शुद्धता (दसवां) होगा।

मुख्यमंत्री की घोषणा – सातों स्मार्ट सिटी अब अटल के नाम पर होंगी
स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने वाले इंदौर के साथ मप्र के सातों शहर (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना) अटल स्मार्ट सिटी कहलाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से इसमें विश्वस्तरीय लाइब्रेरी होगी।

भोपाल समेत चार जिलों में 47 करोड़ की लागत से बन रहे श्रमोदय विद्यालयों का नाम अटल बिहारी वाजपेयी श्रमोदय विद्यालय होगा। पांच-पांच लाख पए के राष्ट्र स्तरीय तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। ये उदीयमान कवि, पत्रकार और सुशासन के लिए होंगे। विदिशा मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. वाजपेयी के नाम पर होगा।

Comments are closed.