बारिश से बेहाल बिहार की और परेशानी बढ़ा रह नेपाल l 1 लाख 80 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा l

पटना : बिहार का हाल पिछले 2 दिनों से हो रही बारिस से बेहाल हो चूका है l पूरा बिहार बारिश के कारण जाम हो गया है l कुछ शहर में जाम सो हो गया है मुजफ्फरपुर शहर मे बारिश के कारण जहा ट्रेने 8 -8 घंटे रुकी रही वही पूरा शहर अस्त -व्यस्त रहा l
इन परेसानियो के बीच नेपाल भी बिहार की परेशानी बढ़ा रहा है l नेपाल बिहार मे वीरपुर कोशी बैराज से 1 लाख 80 हज़ार कुसेक पानी छोड़ दिया है जिस से कटिहार सहित कुछ सिटीज मे बाढ़ की स्थिति बन गई है l  बिहार के मुज्ज़फरपुर मे बीते 24 घंटे मे 124 मिमी पानी हुई है जो पिछले सात साल बाद हुआ है l 
सावन की इस बारिश से बिहार की सभी नदिया उफ्फान पर है और पूरे बिहार मे बाढ़ की स्थिति हो गई है और्व पूरा बिहार अस्त -व्यस्त है l 
मरने वालो को संख्या अब 40 के पर पहुच गई है l वही बिहार सरकार ने बारिश की वजह से प्रदेश की सभी विदयालय बंद करा दिया है l आज स्कूलों के बंद होने का 8 वा दिन है l मौसम विभाग अभी भी अगले 24 घंटे बारिश की सुचना होने की चेतावनी दे रहा है l 
 
 

Comments are closed.