नॉटिंगम । इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में २ विकेट खोकर १११ रन बनाकर भारत ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। समाचार लिखे जाने तक भारत को कुल २७९ रन की बढ़त मिल चुकी है।
इससे पहले हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी (28 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी आज मैच के दूसरे दिन चाय के ठीक पहले 161 रन पर समेत दी. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 168 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. भारतीय गेंदबाजों ने आज जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया.
र्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर में बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 5 विकेट लिए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला 5 विकेट है। हार्दिक के अलावा इशांत शर्मा ने 2, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 168 रन की बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा स्कोर जोस बटलर (39) ने किया। बटलर के अलावा इंग्लिश टीम का कोई भी बल्लेबाज मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया। बटलर के अलावा इंग्लैंड के टॉप 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंचे लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इंग्लैंड ने अपने सभी विकेट एक ही सत्र (दिन के दूसरे सत्र) में गंवा दिए।
आज मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरू होने के बाद इंग्लिश ओपनर्स ने अपनी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन के पार जरूर पहुंचा दिया। लेकिन लंच के बाद टीम इंडिया ने गेंद इशांत शर्मा को सौंपी। इशांत ने अपने दूसरे ही ओवर में एलिस्टर कुक (29) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा पविलियन भेज दिया। अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कीटॉन जेनिंग्स (20) को भी कुक के ही अंदाज में पविलियन की राह दिखाई।
इस तरह 54 के स्कोर पर इंग्लैंड को 2 झटके लगे। इसके बाद ओली पोप और कप्तान जो रूट ने इंग्लिश पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड ने अभी स्कोरबोर्ड पर 21 रन ही और जोड़े थे कि इशांत ने ओली पॉप को विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे पंत का यह तीसरा कैच था।
Comments are closed.