आदर्श घोटाला: जाँच रिपोर्ट में दर्ज़नो सैन्य अधिकारियों पर करवाई की सिफारिश l

मुंबई: मुंबई के आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में भारतीय सेना के दो पूर्व जनरल और अन्य कुछ और सैन्य अधिकारीयो के नाम सामने आये है l इस घोटाले मे सेना के पूर्व जनरल एनसी विज, और दीपक कपूर सहित तीन लेफ्टिनेंट जनरल , चार मेजर जनरल सहित कुछ एस्टेट ऑफिसर के भी नाम शामिल है l 

रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित की गई उच्चस्तरिये जाँच समिति ने 199 पेज की अपनी रिपोर्ट मे इन सभी अधिकारिओ के नामों का खुलासा किया है l अब समिति की रिपोर्ट आने के बाद देखना है की इन के उपर कब तक करवाएं का रास्ता साफ़ होता है l 

आदर्श घोटाला 2010 में सामने आया था l आदर्श घोटाला मुंबई के कोलाबा मे कारगिल युद्ध मे शहीद परिवारों के लिए बनाया गया था l इस सोसाइटी मे सैन्य अदिकरियो, नौकरशाहो और नेताओ ने आपस मे मिलीभगत कर सभी नियमों की धजी उड़ा कर प्लोटो का आवंटन मनमाने तरीके से कर दिया था l 

 

Comments are closed.