सोना सुधरा चांदी उतरी

– सोना 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम
– चांदी 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम

नई दिल्ली । परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में रही कमजोरी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की निकली मजबूत मांग से घरेलू सराफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली वहीं कमजोर औद्योगिक मांग के चलते चांदी की कीमतों में गिरावट रही। बुधवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए सुधरकर 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी 150 रुपए गिरकर 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.22 प्रतिशत गिरकर 1,220.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 0.32 प्रतिशत गिरकर 15.44 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैश्विक असर से
राष्ट्रीय राजधानी में आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 60 रुपए गिरकर 38,180 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने में भाव में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख से यह तेजी थोड़ा सीमित रही। फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों से पहले डॉलर में मजबूती से सोने पर दबाव रहा।

Comments are closed.