सरकार ने आइआइएफएल होम फाइनेंस को सीएलएसएस के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक ऋण संस्थान के रूप में पुरस्कृत किया
भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक आइआइएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग फाॅर आॅल मिशन के अंतर्गत ग्राहकों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (सीएलएसएस) का फायदा उठाने के बारे में शिक्षित कर रही है और उन्हें सहयोग प्रदान दे रही है।
आइआइएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड की भारत में 100 से अधिक शाखाएं हैं और कंपनी ने किफायती आवास के क्षेत्र में सफलतापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज की है। अब तक कंपनी ने ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी के 13,000 से अधिक परिवारों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (सीएलएसएस)- प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग फाॅर आॅल मिशन के अंतर्गत होम लोन पर 2.67 लाख रूपये तक की ब्याज सब्सिडी प्राप्त करने में सहायता की है।
कंपनी विशेषीकृत उत्पादों और सेवाओं से देश में ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी के घर के सपने को साकार करती है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में आइआइएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने प्रधानमंत्री आवास योजना (यू) के अंतर्गत सीएलएसएस सब्सिडी पाने में ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी के लगभग 10,000 ग्राहकों की सहायता की है।
पीएमएवाय-हाउसिंग फाॅर आॅल मिशन के लिये अपने प्रयासों के तहत आइआइएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने एक बार फिर लखनऊ में आयोजित अर्बन लैण्डस्केप ट्रांसफाॅर्मेशन इवेंट में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से ‘बेस्ट परफाॅर्मिंग प्राइमरी लेंडिंग इंस्टीट्यूशन अंडर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम फाॅर ईडब्ल्यूएस/एलआईजी’ के लिये पुरस्कार प्राप्त किया है। इससे पहले आइआइएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड को वर्ष 2017 में ‘बेस्ट परफाॅर्मिंग प्राइमरी लेंडिंग इंस्टीट्यूट अंडर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम फाॅर ईडब्ल्यूएस/एलआईजी कैटेगरी’ के लिये नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने पुरस्कृत किया था।
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित यह समारोह सरकार की तीन प्रमुख पहलों की वर्षगांठ का अवसर था- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अटल मिशन फाॅर रीज्यूवेनेशन आॅफ अर्बन ट्रांसफाॅर्मेशन (एएमआरयूटी) और स्मार्ट सिटीज मिशन। इस आयोजन में आइआइएफएल होम फाइनेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोनू रात्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग फाॅर आॅल पर एक केस स्टडी भी प्रस्तुत की।
यह पुरस्कार प्राप्त करने पर आइआइएफएल होम फाइनेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोनू रात्रा ने कहा, ‘‘एनएचबी के सहयोग से यहाँ उपस्थित होना और यह पुरस्कार लेना हमारे लिये गर्व का क्षण है, क्योंकि हमने पीएमएवाय-हाउसिंग फाॅर आॅल मिशन की जिम्मेदारी ली है। हम ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी के ग्राहकों को घर खरीदने का सपना साकार करने के लिये शिक्षित करते रहेंगे और उन्हें सहयोग प्रदान करते रहेंगे।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कुछ बड़ी घोषणाएं कीं। इस अवसर पर भारत सरकार में आवास एवं शहरी मामलांे के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, उत्तर प्रदेश सरकार में आवास राज्यमंत्री गिरीश यादव और आवास एवं शहरी मामलों के संयुक्त सचिव अमृत अभिजात भी उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने सीएलएसएस लाभार्थियों के एक समूह से चर्चा की, जिनमें आइआइएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड की लाभार्थी श्रीमती हेमलता भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने अनुभव और सफलता के बारे में बताया। आने वाले वर्षों में आइआइएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर विचार कर रहा है। कंपनी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ लेने तथा अपने घर के सपने को साकार करने में ग्राहकों की मदद करेगी।
Comments are closed.