टेक महिंद्रा कंपनी का तिमाही आधार पर मुनाफा 30 फीसदी कम हुआ

मुंबई । टेक महिंद्रा कंपनी की आमदनी तिमाही आधार पर 1.6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1.2 अरब डॉलर रही। आईटी कंपनी टेक महिंद्रा को जून तिमाही में 13.18 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ, जो पिछली तिमाही से 29.9 पर्सेंट कम है। टेलीकॉम सेगमेंट में कमजोरी और सैलरी-वीजा मदों में खर्च बढ़ने से ऑपरेशन कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी से कंपनी पर दबाव बना है। करेंसी में उतार-चढ़ाव के असर को हटा दिया जाए तो इसमें 0.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

जून तिमाही में टेक महिंद्रा का मार्जिन 16.4 पर्सेंट रहा, जो चौथी तिमाही के 17.5 पर्सेंट से कम है। टेलीकॉम बिजनेस में कमजोरी, सैलरी में बढ़ोतरी और वीजा पर बढ़े खर्च से जहां टेक महिंद्रा के मार्जिन में कमी आई, वहीं रुपये में कमजोरी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी से वह इसकी कुछ हद तक भरपाई करने में भी सफल रही। टेक महिंद्रा के सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा, हमने कहा था कि वित्त वर्ष 2019 हमारे लिए ग्रोथ का वर्ष होगा।

हम नेक्स्ट जेनरेशन की सर्विसेज में निवेश कर रहे हैं। हम ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने और बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मनोज भट ने कहा कि मार्जिन बढ़ाने के आसान उपाय पहले ही किए जा चुके हैं। कंपनी इस मामले में पहल जारी रखेगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि टेक महिंद्रा ने कितने मार्जिन का अंदरूनी लक्ष्य रखा है। पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले इस बार कंपनी का मार्जिन अधिक रहा है,

लेकिन यह दूसरी आईटी कंपनियों से काफी कम है। कंपनी को पहले एलसीसी और कॉमविवा जैसी खरीदी गई कंपनियों के चलते दिक्कत हो रही थी। हालांकि, अब ये कंपनियां फायदे में आ गई हैं। टेक महिंद्रा बड़े टेलीकॉम क्लाइंट्स पर आश्रित है, जिसे लेकर मार्केट एनालिस्टों ने पहले आगाह किया था। एक बड़ी टेलीकॉम क्लाइंट कंसॉलिडेशन की वजह से बिजनेस घटा रही है। कंपनी को जून तिमाही में टेलीकॉम वर्टिकल से 39.6 पर्सेंट आमदनी हासिल हुई, जो साल भर पहले 45.2 पर्सेंट थी।

Comments are closed.