इंडिया बनेगा मंच पर हिप हाॅप किंग बादशाह मास्टर जज के रूप में
इस सप्ताहांत रात 9:00 बजे कलर्स का इंडिया बनेगा मंच अपने सेमीफाइनल चरण में पहुंच रहा है।
छांटे गए 16 टैलेंटबाज प्रतिष्ठित जीत की सीट के लिए जंग करेंगे। अब पाॅवर लाइव आॅडियंस से समूचे राष्ट्र को मिलेगी क्योंकि वोटिंग लाइन प्रत्येक एपिसोड के आखिर में खुला करेंगी ताकि देश को अपने ऐसे टैलेंट चैंपियन चुनने का मौका मिल सके जो ग्रैंड फिनाले में जाएंगे!
मनोरंजन को कई गुना बढ़ाते हुए हिप हाॅप किंग बादशाह नजर आएंगे जो मास्टर जज के रूप में दिखेंगे और सेमीफाइनल की घोषणा करेंगे। नाना पाटेकर की निर्दोष मिमिक्री हो या मराठी में गायन उनका आकर्षण देखते ही बनता है। यही नहीं, बादशाह 7 साल के टैलेंटबाज प्रीतम का निजी मेकओवर भी करेंगे जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
मास्टर जज बनने के बारे में बादशाह ने कहा, ‘‘इंडिया बनेगा मंच जैसे आइकनिक शो में मास्टर जज बनना मेरे लिए सचमुच सम्मान की बात है। मैंने इस धारावाहिक में कुछ आश्चर्यजनक टैलेंट देखे हैं और मुझे विश्वास है कि यह ऐसा मंच है जहां लाइव आॅडियन्स के सामने केवल सच्चा टैलेंट ही आगे बढ़ सकता है। कुछ टैलेंटबाज और बाहरी तत्वों के जरिए दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की उनकी क्षमता सराहनीय है। यह धारावाहिक सही मायने में यह तथ्य सिद्ध करता है कि कड़ी मेहनत और समर्पण किस्मत बदल सकते हैं और काबिल टीम/व्यक्ति का जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन करना मेरे लिए विशेष गौरव की बात है।’’
इस बीच, मराठी फिल्म भिकारी के कलाकार भी इस जश्न में शामिल होंगे। कृष्णा अभिषेक और स्वप्निल जोशी के गुदगुदाने वाले एक्ट भीड़ को ठहाके लगाने के लिए विवश कर देंगे। एक्टर ऋचा इनामदार और और निर्देशक गणेश आचार्य खुद को कृष्णा और स्वप्निल के साथ मंच पर आने से नहीं रोक पाएंगे। बहुमुखी गायिका सुनिधि चैहान उन्हें टक्कर देगी जो उन्हें मुकाबले की चुनौती देगी।
मस्ती और गेम्स के बीच बादशाह यह सुनिश्चित करेंगे कि बेजोड़ टैलेंट ही फाइनल में पहुंचे। बेली डांसिंग तिकड़ी द हिप क्रू को डांस में हराने के लिए साल्सा डांसर अमित और साक्षी का एक्ट हो या मस्तान अली की राॅ पाॅवर को जड़ से उखाड़ने की कोशिश करते डेयरडेविल आलियन्स, टैलेंटबाज स्टाइल से मुकाबला करेंगे।
Comments are closed.