सिने कला जगत में इन दिनों शादी-विवाह करने का मानों ट्रेंड चल रहा है। यही वजह है कि पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी की तो अब कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा भी जल्द शादी करने जा रही हैं। ऐसे में खबर यह भी है कि तमन्ना भाटिया अमेरिका के एक डॉक्टर के साथ घर बसाने की प्लानिंग कर रही हैं।
यह अलग बात है कि तमन्ना ऐसी तमाम खबरों को बेसिर-पैर वाली बताती हैं और कहती हैं कि ‘मैं खुशी-खुशी अभी सिंगल हूं और माता-पिता मेरे लिए कोई वर तलाश नहीं कर रहे हैं।’ सूत्रों ने खबर कहां से निकाली यह बात अब मायने रखती है, वैसे जहां तक फिल्मों का सवाल है तो आपको बतला दें कि तमन्ना बाहुबली-2, हिम्मतवाला और रेबेल जैसी सफल और बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं,
जिससे उनके आस-पास होने वाले किसी भी मूवमेंट को लोग बहुत बारीकी से देखते हैं और फिर कयासों का बाजार भी गर्म हो जाता है। बहरहाल तमन्ना कह रही हैं कि ‘शादी की अफवाहों का क्या, पहले दिन कोई एक्टर होता है, फिर अगले ही दिन कोई क्रिकेटर और फिर कोई डॉक्टर। इन अफवाहों को देखते हुए लगता है कि मैं पति खरीदने बाजार पर निकली हूं।’
अब इस बयान से यह न समझा जाए कि तमन्ना नीरस टाइप की हैं और उन्हें किसी से प्यार ही नहीं है, क्योंकि वो तो खुद कहती हैं कि ‘इन सब के बावजूद मुझे प्रेम में रहना पसंद है, लेकिन जाहिर है कि मैं निराधार खबरों को बढ़ावा नहीं दूंगी, खासकर तब जब यह मेरी निजी जिंदगी से जुड़ा हुआ हो।’ इसलिए समझदारी इसी में है कि शादी की अफवाहों को विराम दे दिया जाए और उपयुक्त समय पर फिर कभी इस पर चर्चा की जाए।
Comments are closed.