ऑन एवं ऑफ स्क्रीन बहनें साथ काम कर रहीं

ऑन एवं ऑफ स्क्रीन बहनें

‘जिंदगी की महक‘ में साथ काम कर रहीं


महक और नेहल के बीच है एक अटूट रिश्ता
टेलीविजन की दुनिया में हमें ऐसी दर्जनों सेलिब्रिटीज देखने को मिल जाएंगी, जो ऑफ स्क्रीन होते ही एक दूसरे से कोई मतलब नहीं रखतीं, लेकिन यहां एक जोड़ी है जिनके बीच न सिर्फ स्क्रीन पर एक खास रिश्ता है, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी इन दोनों आॅन-स्क्रीन बहनों और पक्की सहेलियों के बीच खूब पटती है। हम बात कर रहे हैं समीक्षा जैस्वाल और शाइनी दीक्षित की जो ज़ी टीवी के प्राइम टाइम शो ‘जिं़दगी की महक‘ में दो बहनों महक शर्मा और नेहल शर्मा की भूमिका निभा रही हैं। एक दूसरे के साथ मस्ती करने और चुटकुले सुनाने से लेकर साथ में स्क्रिप्ट पढ़ने तक, यह दोनों लड़कियां एक दूसरे से बिल्कुल जुदा नहीं होती हैं। अपने पर्दे के रिश्तो की तरह रियल लाइफ में भी इन दोनों के बीच बहनों जैसा लगाव है।


महक बताती हैं, ‘‘हालांकि मेरे सभी को-स्टार्स के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन नेहल के साथ मेरा एक खास रिश्ता है और यह रिश्ता हर दिन गहरा होता जा रहा है। स्क्रीन पर वह मेरी छोटी बहन है और ऑफ-स्क्रीन वह मेरी बड़ी बहन है। हर सुबह मुझे शूटिंग का इंतजार होता है, ताकि मैं अपनी इस खास दोस्त के साथ ज्यादा समय गुजार सकूं। मुझे कहना पड़ेगा कि यदि आप किसी ऐसे साथी के साथ हैं, जिनके साथ आप सब कुछ शेयर कर सकते हैं तो आप सारा समय काम भी कर रहे हैं, तो भी आपको बिल्कुल थकान नहीं होगी। वह आगे बताती हैं, ‘‘जब भी हमें खाली वक्त मिलता है तो हम लोग शॉपिंग, क्लबिंग और बाहर खाने से लेकर तमाम चीजें करते हैं। मैं इस शो को धन्यवाद देती हूं कि इससे मुझे एक बढ़िया दोस्त मिला। हम भविष्य में कहीं भी रहें, लेकिन हम हमेशा साथ रहेंगे।‘‘


दूसरी और नेहल बताती हैं, ‘‘महक वाकई बहुत प्यारी है। वह सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि मेरी बहन की तरह भी है। महक एक अच्छी इंसान भी है। जब भी मैं उदास होती हूं तो वही मुझे इसका हल बताती है। हम दोनों में बहुत-सी समानताएं हैं। चाहे वह खानपान हो, फिल्में हों या बहुत-सी अन्य बातें हों, हम दोनों को ही खाना बहुत पसंद है। जब भी हमें समय मिलता है, तो हम स्ट्रीट फूड खाने निकल पड़ते हैं। जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो मैं उन्हें सेट पर बहुत मिस करती हूं।‘‘
‘जिं़दगी की महक‘ के आने वाले एपिसोड में महक को उसका अपना भाई बेवकूफ बनाकर उसे कुकिंग प्रतियोगिता हरवा देता है। महक को पता चलता है कि उसके पति शौर्य ने यह प्रतियोगिता जीतने के लिए मोहित को रिश्वत दी थी। इससे महक को झटका लगता है और वह बहुत गुस्से में आ जाती है। वह मोहित और शौर्य दोनों पर चीखती है और शौर्य के निवेशकों को उसकी हकीकत बता देती है। यह सच जानकर निवेशक इस सौदे से अपना हाथ खींच लेते हैं। इससे महक और शौर्य के बीच में टकराव पैदा हो जाता है, लेकिन अपने रेस्टोरेंट को बचाने के लिए अब उन्हें साथ काम करना है। लेकिन यह कैसे संभव होगा? अब क्या होगा?
जानने के लिए देखते रहें ‘

Comments are closed.