‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के सेट पर रो पड़े अक्षय

‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के सेट पर रो पड़े अक्षय

ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा बच्चों के लिए इस साल का भारत का नं. 1 सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ एक बार फिर दर्शकों पर छा गया है। जहां टॉप 7 टैलेंटेड परफॉर्मर्स अपनी जबर्दस्त गायिकी से दर्शकों को मुग्ध करने को तैयार हैं, वहीं इस शनिवार 8 जुलाई को रात 9 बजे खूबसूरत श्रीदेवी और सुपर टैलेंटेड अक्षय खन्ना शो में सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर आएंगे। ये दोनों सुपर स्टार्स अपनी नई फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे जो इसी शुक्रवार रिलीज हो रही है। हमेशा की तरह श्रीदेवी आॅफ-व्हाइट साड़ी और मैचिंग वाले ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अक्षय खन्ना ने ब्लैक शर्ट और बीज कलर का ट्राउजर्स पहन रखा था। जब इतनी लोकप्रिय हस्तियां सेट पर हों तो स्वाभाविक रूप से रोमांच का माहौल बन गया और इस शाम को यादगार बना गया।

प्रतिभागियों को एक से बढ़कर एक परफॉर्मेस देते देखकर ये अतिथि सितारे भी दंग रह गए। उन्होंने हर एक प्रतिभागी की दिल खोलकर तारीफ की। जहां सभी लिटिल चैंप्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, वहीं ध्रून टिक्कू की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। महान गायक किशोर कुमार के पुनर्जन्म माने जाने वाले ध्रून टिक्कू ने किशोर का लोकप्रिय गीत ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के’ गाया, जिसे अक्षय खन्ना के स्वर्गीय पिता विनोद खन्ना पर फिल्माया गया था। पहली बार किसी रियलिटी शो में पहुंचे अक्षय खन्ना न सिर्फ इस गाने में खो गए बल्कि ध्रून का यह गीत उनके दिल को भी छू गया। इस एक्टर ने कहा, ‘‘यह गाना मेरे पिता का पसंदीदा गीत है और आपने इसे बहुत खूबसूरती से गाया। मुझे खुशी है कि मैं आपको यह गाना लाइव परफॉर्म करते हुए देख रहा हूं। यह बेहद शानदार अनुभव था।’’ सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी भी ध्रून के इस गाने की कायल हो र्गइं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे भी पसंदीदा गानों में से एक है और आपने इसे पूरी लगन और दिल से गाया। यह पूरी तरह से मेरे दिल को छू गया। आप बहुत अच्छे गायक हैं और इसी तरह अच्छा गाते रहें।’’ इन नन्हें गायकों को अपनी उम्र से कहीं आगे की प्रतिभा पेश करते देख दोनों सेलिब्रिटी गेस्ट मंत्रमुग्ध हो गए।

 

Comments are closed.