‘भारत’ में ऐसा होगा सलमान का लुक

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की अगली फिल्म भारत की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि निर्माणाधीन फिल्म भारत 2014 की कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक है। इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है,

लोगों में चर्चा है कि आखिर सलमान किस रोल में और कैसे दिखेंगे। इस बात का खुलासा करते हुए बताया जा रहा है कि सलमान का लुक कैसा होगा। दरअसल सलमान के डिजाइनर एशले रिबेलो ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका लुक शेयर करके इसका खुलासा कर दिया है। जारी तस्वीर में सलमान का लुक वैसा ही है जैसा कि अक्सर रहता है। उनके इस लुक में आप यदि कुछ नए की तलाश करेंगे तो वो नहीं ही मिलने वाली है।

तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि पिछली फिल्म रेस-3 में जो लुक था वैसा ही इसमें है। इस तस्वीर में सलमान बॉम्बर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। बहरहाल आप तमाम फैंस निराश न हों क्योंकि फिल्म में तो सलमान के कई लुक देखने को मिलेंगे, अभी तो यह पहला लुक ही सामने आया है। वैसे एशले ने इस फोटो कि साथ जो कैप्शन दिया है उससे लगता है

कि यह तस्वीर सॉन्ग शूट के दौरान की है। आपको बतलाते चलें कि भारत एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें 1947 से 2010 के दौर की कहानी को समेटने की कोशिश की जा रही है। खास बात यह है कि भारत के जरिए प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म 5 जून, 2019 कर रिलीज होगी, तब तक इन तस्वीरों को देखिए और उत्साहित होते रहिए।

Comments are closed.