मुंबई । भारत ए के युवा बल्लेबाज मुंबई सिद्धेश लाड चार देशों की आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला में कोच राहुल द्रविड़ से सीखने को लेकर उत्साहित हैं। मुंबई ने कहा, ‘मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और मैं कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा सीख सकूं।’
विजयवाड़ा में 17 से 29 अगस्त तक होने वाली इस श्रृंखला में इंडिया ए, ऑस्ट्रेलिया ए, दक्षिण अफ्रीका और इंडिया बी हिस्सा ले रही हैं। सिद्धेश का मानना है कि घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के आरण उन्हें भारत ए टीम में जगह मिली है। उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि घरेलू सत्र में मेरा जो प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए यह मौका मिलना ही चाहिए था। मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की पूरी कोशिश करूंगा।’
दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ टीमें
इंडिया ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, आर समर्थ, सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक मार्कंडे, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शिवम मावी और खलील अहमद।
इंडिया बी: मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईस्वरन, शुभमान गिल, दीपक हूडा, रिकी भुई, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, धर्मेंद्र सिंह जाडेजा, सिद्धार्थ कौल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी।
Comments are closed.