फ्लाइट में 15 अगस्त से मोबाइल से होगी बात

मुंबई । इस स्वतंत्रता दिवस से हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल फोन से बातचीत की जा सकेगी। 15 अगस्त से फ्लाइट में इंटरनेट का प्रयोग भी किया जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी की गाइडलाइंस तैयार कर ली हैं। अब इन पर उड्डयन व गृह मंत्रालय से राय मांगी गई है। फाइनल गाइडलाइन अगस्त में आ सकती है। सब कुछ वक्त पर हुआ तो आप 15 अगस्त से फ्लाइट में अपना फोन चला पाएंगे।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक जो कंपनियां हवाई जहाज में यह सुविधा देना चाहेगी, उन्हें इसके लिए अलग से लाइसेंस लेना होगा । प्रस्ताव के अनुसार, यह सुविधा इंडियन वायुसीमा के अंदर घरेलू व विदेशी, दोनों तरह के यात्रियों को मिलेगी । इस सुविधा के लिए गवर्नमेंट को मौजूदा टेलिग्राफ ऐक्ट में भी परिवर्तन करना पड़ेगा ।

गौरतलब है कि स्पाइसजेट व जेट एयरवेज सेवाएं देने के लिए पहले ही अपनी रुचि दिखा चुकें है । इन फ्लाइट सर्विस प्रोवाइडर को 1 रुपए में इसका लाइसेंस मिलेगा । लेकिन, टेक-ऑफ लैंडिंग के वक्त बात नहीं हो पाएगी । विदेशी एयरलाइंस में पहले से ये सर्विस जारी है । हिंदुस्तान में गाइडलाइंस न होने से ये सर्विस नहीं देते थे ।

Comments are closed.