नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की खुदकुशी की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुआ कहा की सरकार द्वारा सिर्फ मुवाबजा देने से उन की समस्या का हल नहीं होगा l
सरकार को सभी योजनओं को अमल मे लाना होगा l कोर्ट ने कहा की वो सरकार के खिलाफ नहीं है और किसान समस्या रातोंरात ख़त्म नहीं होंगी परन्तु सरकार को प्रयास करना होगा l कोर्ट ने सरकार को 6 माह मे रिपोर्ट देने को कहा है l
कोर्ट ने कहा की अगर किसी किसान को लोन देने से पहले उन का फसल बिमा करना होगा जिस से उन का नुकसान ना हो l बेंच ने कहा की वो इस मामले की सुनवाई बंद नहीं कर रही है और वो इस पर 6 माह बाद वापिस सुनवाए करेगी l
Comments are closed.