इंदौर : सैप पार्टनर, सुरटेल टेक्नॉलोजी ने इंदौर स्थित भारत के अग्रणी आटा मिल समूह, संघवी फूड्स में सैप एस/4 हाना की समयबद्ध सफल स्थापना की घोषणा की। भारत के तीन राज्यों में काम करने वाली यह कंपनी रोजाना 2050 मीट्रिक टन आटा पीस सकती है।
संघवी फूड्स के एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, श्री राहुल संघवी ने सुरटेल टेक्नॉलोजी की टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘‘सैप सिस्टम के लिए सुगमता से परिवर्तन एवं अपग्रेडेशन के लिए सुरटेल की संपूर्ण टीम को धन्यवाद। हमारा उद्देश्य अपने व्यापारिक कार्यों को सरल बनाकर विस्तारित करना है तथा सुरटेल ने क्रियान्वयन की प्रक्रिया में प्रोडक्टिविटी पर कोई भी प्रभाव डाले बिना एस/4हाना समाधान बिल्कुल हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप स्थापित किए। सुरटेल के कार्य करने के तरीके एवं सामरिक दृष्टिकोण द्वारा एस/4हाना का क्रियान्वयन बहुत आसान हो गया। सुरटेल टीम द्वारा दिए गए समय, लगन, प्रतिबद्धता और विशेषज्ञता की जितनी तारीफ की जाए कम है।’’
Related Posts
सुरटेल टेक्नोलॉजी के संस्थापक एवं डायरेक्टर, श्री संजीव सुराना ने कहा, ‘‘सैप/एस4 हाना के क्रियान्वयन से संघवी फूड्स डिजिटल माध्यम में अपने प्रतियोगियों से बेहतर हो गया है तथा दैनिक कार्यों में चुस्ती और लचीलेपन के माध्यम से समय की बचत कर राजस्व की वृद्धि करने में सक्षम हो गया है। हमें समस्त महत्वपूर्ण जानकारी की वन क्लिक एक्सेस मिल गई है।’’
परिसर में सैप/एस4 हाना बिज़नेस को डिज़िटाईज़ेशन के अपार फायदे प्रदान करने के लिए अनुकूलित किया गया है। यह समाधान एनालिटिक्स का प्रदर्शन बड़े अंतर से बढ़ा देता है तथा संस्थान के डेटा फुटप्रिंट को काफी कम कर देता है। इनबिल्ट इंटेलिजेंस का उपयोग कर यह डिसीज़न-मेकिंग में सपोर्ट, साइमुलेशन, प्रक्रिया की पहचान, तथ प्रेडिक्शन की क्षमताएं प्रदान करता है, ताकि बिज़नेस को अपना दृष्टिकोण रिएक्टिव से प्रोएक्टि बनाने में मदद मिले। सैप/एस4 हाना के क्रियान्वयन से संघवी फूड्स को प्रोडक्शन एवं कार्यबल की एफिशियंसी को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे बिज़नेस में निरंतर सुधार हो सकेगा।
Comments are closed.