यह सऊदी रियाल में फॉरेक्स कार्ड की पेशकश करता है
इंदौर, 13 जुलाई 2018: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, मध्यप्रदेश की शाखाओं में हज उमर फॉरेक्स प्लस कार्ड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है जिससे पवित्र तीर्थयात्रा हज को आसान बनाया जा सके। तीर्थयात्री राज्य में बैंक की 136 शाखाएँ एवं इंदौर के हज हाउस सऊदी रियाल मुद्रा में विदेशी मुद्रा विनिमय का लाभ उठा सकते है। हज उमरा फॉरेक्स प्लस कार्ड का उपयोग करने वाले तीर्थयात्रियों को बीमा कवर का भी फायदा होगा। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक व्यापारियों के साथ साझेदारी कर इस कार्ड के उपयोग पर तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ऑफर प्रदान करता है।
हज उमर फॉरेक्सप्लस कार्ड का उद्देश्य हज तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। हज तीर्थयात्री अपनी यात्रा के दौरान इस कार्ड का उपयोग कर सुविधाजनक और सुरक्षित तरह से भुगतान कर सकते हैं। कार्ड का उपयोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी किया जा सकता है। तीर्थयात्री राज्य में 136 शाखाओं के एचडीएफसी बैंक के नेटवर्क के माध्यम से सऊदी रियाल और हज उमरा फॉरेक्सप्लस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। इंदौर के हज हाउस में सऊदी रियाल भी उपलब्ध होंगे।
हज उमरा फॉरेक्स प्लस कार्ड के लाभ:
- बीमा कवर
- केवल एसएआर करेंसी में उपलब्ध है
- विदेशी मुद्रा में उतार चढ़ाव से बचाव
- चिप और पिन टेक्नालजी के साथ सुरक्षित लेनदेन
- कार्ड अकाउंट को ऐक्सेस करने के लिए प्रीपेड नेट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध
- प्रीपेड बैकअप कार्ड के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन विदेशी मुद्रा को फिर से लोड करने की सुविधा
- भारत के साथ दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्यूटी-फ्री स्टोर पर खरीदारी करने की सुविधा
मध्य प्रदेश में एचडीएफसी बैंक के ज़ोनल हेड, श्री सुनील पंजवानी ने कहा कि – “हम लगातार ऐसे तरीकों पर काम करते रहते हैं जिससे हमारे प्रोडक्टस और सर्विसेस लोगों के जीवन में परिवर्तन ला सकें। हज उमरा फॉरेक्स प्लस कार्ड के साथ, हज उमरा तीर्थयात्रियों को अपनी विशेष रूप से निर्मित प्रोडक्ट जो उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप है उन्हें प्रदान कर रहे हैं। यात्री सुरक्षित और आसान तरीके से भुगतान कर सकते हैं, और कार्ड पर दिए गए विशेष ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा, हम शाखाओं में, ग्राहकों को एक क्लिक के साथ विदेशी मुद्रा लेनदेन करने के लिए सुविधाजनक टेक्नालजी एवं डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे हैं। ”
Comments are closed.