सैमसंग ग्लैक्सी नोट-9 को चीन ने दी मंजूरी

सैन फ्रांसिस्को । सैमसंग के बहुप्रतीक्षित ग्लैक्सी नोट-9 को चीन में एसएम-एन 600 नाम से चीन की प्रमाणन एजेंसी टीईएनएए की मंजूरी मिल गई है। सैमसंग का यह नया मॉडल न्यूयार्क में नौ अगस्त को लांच होने वाला है। जीएसएम एरीना की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर से पता चलता है कि चीन के बाजार में यह नए फैबलेट के वैरियंट में होगा।

माना जा रहा है कि ग्लैक्सी नोट-9 के लिए सैमसंग का स्टालस ‘एस पेन’ ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होगा।
डिवाइस में 18.5:9 के अनुपात में 6.4 इंच का एमोलेड पैनल होगा जिसमें इन्फिनिटी डिस्प्ले का ट्रेडमार्क होगा।
रिपोर्ट के अनुसार,

ग्लोबल युनिट में एक्सीनोस 9810 चिपसेट होगा लेकिन अमेरिका और चीन जैसे कुछ बाजार में स्नैपड्रेगन 845 रहेगा। इसके अलावा, इसमें कैमरा के बाहर भी फिंगरप्रिंट स्कैनर रहेगा। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा और 4,000 मिली एंपियर प्रति घंटा की बैटरी क्षमता होगी।
स्टोरेज के मामले में डिवाइस 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध होंगे।

Comments are closed.