कारोबारी विस्तार पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी एम्वे

नई दिल्ली  । रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुयें बनाने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एम्वे इंडिया ने भारत में अनुसंधान एवं विकास, विनिर्माण और डिजिटल क्षेत्रों में पहल को प्रोत्साहन देने के लिए अगले दो – तीन साल में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए वर्ष 2025 के लिए अपनी योजना बनाई है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु बुधराजा ने कहा कि 2025 तक इस उद्योग के 65,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो इसके मौजूदा आकार की तुलना में लगभग 6 गुना वृद्धि का संकेत देता है। इसके चलते 1.8करोड से अधिक लोगों को उद्यमशीलता का अवसर मिलेगा, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि एम्वे ने भारत में 1000 करोड़ रुपये की निवेश योजना के हिस्से के रूप में, तमिलनाडु के मदुरै में विश्व स्तरीय विनिर्माण सुविधा में 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के दौरान, कंपनी की ओर से पूरे भारत में 25 नए एक्सप्रेस पिक एंड पे (एक्सपीपी) स्टोर का शुभारंभ किया जाएगा।

Comments are closed.