लखनऊ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने चेतावनी दी है। उन्होने कहा कि अगर वह अपने यहां 22 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने का आयोग की सिफारिश का अनुपालन नहीं करता है तो वह इस संस्थान को मिलने वाली सरकारी मदद रुकवा देंगे।
कठेरिया ने यह बयान एएमयू के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद जारी किया । उन्होने कहा कि अगर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अधिकारी एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान साबित करने के आयोग के लिखित सवाल का एक महीने के अंदर समुचित जवाब नहीं देते हैं, तो वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से एएमयू को मिलने वाले सभी अनुदान रोकने के निर्देश देंगे।
कठेरिया ने कहा कि अब आयोग ने फैसला किया है कि वह एएमयू ने अल्पसंख्यक संस्थान के दावे के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय में लम्बित वाद में पक्षकार बनेगा।
Comments are closed.