लंदन । भारत के युकी भांबरी विंबलडन पुरूष एकल टेनिस के पहले ही दौर में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। भांबरी
अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा पाये और अपने से कम रैंकिंग वाले इटली के थामस फैबियानो के हाथों हार के साथ ही बाहर हो गये।
विश्व में 85वीं रैकिंग प्राप्त भांबरी ने पहला सेट जीता लेकिन इसके बाद वह 133वीं रैंकिंग के फैबियानो को रोकने में असफल रहे और 6-2, 3-6, 3-6, 2-6 से हार गए। यह मैच दो घंटे 38 मिनट तक चला।
भांबरी ने पहला सेट जीतकर सकारात्मक शुरुआत की पर इसके बाद वह लय हासिल नहीं कर पाये, जिसका इटली के खिलाड़ी ने भरपूर लाभ उठाया। भांबरी की हार के साथ ही पुरुष एकल में भारत की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। इससे पहले रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन दोनों ही मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।
Comments are closed.