शूटिंग करने लौटीं रुबीना को मिला सरप्राइज

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने पिछले दिनों एक्टर अभिनव शुक्ला संग शादी रचा ली। यह सब इतने फास्ट हुआ कि किसी को कोई गोसिप्स करने का अवसर ही नहीं मिला। यही नहीं बल्कि रुबीना तो अपने काम पर भी लौट आई हैं। इस प्रकार शादी और रिसेप्शन पार्टी देने के बाद वो टीवी शो ‘शक्ति : अस्तित्व के एहसास की’ पुन: शूटिंग करने सेट पर पहुंचीं।

ऐसे में उन्हें सरप्राइज करने के लिए उनके को-स्टार्स ने किया और सेट पर ही सेलिब्रेशन पार्टी का इंतजाम कर दिया गया। इस बीच को-स्टार्स ने रुबीना को गिफ्ट्स भी दिए। इस दौरान की कुछ तस्वीरों को रुबीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। रुबीना ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन भी लिखा, ‘जब कोई मुझसे पूछता है कि हमारे शो की सफलता का राज क्या है,

तब मैं यही कहती हूं कि ‘हमारी टीम’। यह एक छोटा सा उदाहरण है, यह बात साबित करने के लिए। अपने टीम-मेट को जानना और उनके साथ खुशी शेयर करना सबसे बड़ा सीक्रेट है। सेट पर ब्राइड की वापसी पर ऐसा वेलकम मिला। थैंक्यू।’ गौरतलब है कि रुबीना ने अभिनव से 21 जून को शिमला में शादी की थी, इसके बाद अभिनव के होमटाउन लुधियाना में और उसके बाद मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन दिया था, जिसमें अनेक कालाकर पहुंचे थे। शादी के दौरान फंक्शन्स में बेहद खूबसूरत नजर आईं रुबीना सेट पर मिली सरप्राइज पार्टी से बेहद खुश हैं।

Comments are closed.