वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के शाह सलमान कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं। ईरान और वेनेजुएला की ओर से आने वाली कमी को पूरा करने के लिए इसे 20,00,000 बैरल तक बढ़ाया जा सकता है। एक सप्ताह पहले ही तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक तेल उत्पादन बढ़ाने की घोषणा कर चुका है।
ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, सऊदी अरब के शाह सलमान से बात की और उन्हें ईरान तथा वेनेजुएला में अशांति एवं अक्षमता की स्थिति से अवगत कराया। मैंने सऊदी अरब से कच्चे तेल के उत्पादन में प्रतिदिन 20,00,000 बैरल तक की वृद्धि करने को कहा है, ताकि कमी को पूरा किया जा सके। कच्चे तेल की कीमतें बहुत ऊंची हैं! वह इस पर सहमत हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप पिछले कुछ महीनों से ट्विटर पर ओपेक देशों पर लगातार निशाना साधा रहे हैं और सऊदी अरब पर उत्पादन बढ़ाने का दबाव बना रहे हैं ताकि खुदरा कंपनियों के पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किया जा सके। उल्लेखनीय है कि,
प्रमुख तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक ने जुलाई से कच्चे तेल उत्पादन में प्रति दिन 10 लाख बैरल की वृद्धि करने पर सहमति जताई थी। ट्रंप की यह ताजा टिप्पणी उसके एक सप्ताह बाद आई है जब ओपेक देशों के मंत्रियों ने जुलाई से उत्पादन बढ़ाने पर पहले ही सहमति जता दी है। सउदी अरब ओपेक का प्रमुख सदस्य है।
Comments are closed.