बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग’ सुपरहिट रही, इसकी सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए और उसकी सफलता को देखते हुए अब दबंग-3 के तौर पर इसे एक बार फिर दर्शकों को परोसने का मन बना चुके हैं।
दबंग 3 के जरिए एक बार फिर दिल जीतने के लिए दबंग चुलबुल पांडे सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे। सूत्रों की मानें तो इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। खबरों के मुताबिक, बॉक्सऑफिस पर कमाई के रेकॉर्ड बना देने वाली फिल्म ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ के बाद अब ‘दबंग 3’ की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग पहली बार दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य इलाकों समेत गाजियाबाद में भी की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो ‘दबंग-3’ पुरानी ‘दबंग’ फैंचाइजी की फिल्मों से हटकर और ज्यादा रोमांचक होने वाली है। इसमें ऐक्शन का पंच है तो कॉमेटी का तड़का भी होगा। जहां तक दिल्ली और गाजियाबाद में फिल्म की शूटिंग का सवाल है तो बताया जा रहा है कि चूंकि यह फिल्म एक रियल लाइफ पुलिसकर्मी के किरदार पर आधारित होने वाली है इसलिए मेकर्स ने यह फैसला लिया कि इसकी शूटिंग उत्तर भारत के शहर जैसे दिल्ली और गाजियाबाद में की जाएगी।
ऐसा करने से फिल्म की कहानी को और रियलिस्टिक बनाने में मदद मिलेगी। आपको बतलाते चलें कि अब तक पिछली ‘दबंग’ फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के सतारा जिले स्थित वाई में की जाती रही है, लेकिन यह पहली बार होगा जबकि ‘दबंग’ की टीम उत्तर भारत में शूटिंग करेगी। इससे उत्तरभारतीय फैंस में कुछ ज्यादा ही उत्साह है।
Comments are closed.