मुंबई । हिंदी और ऊर्दू की किताबों से मशहूर हिंद पॉकेट बुक्स को पेंगुइन रैंडम इंडिया ने खरीद लिया है। पेंगुइन ने कहा है कि हिंद पॉकेट बुक्स के अधिग्रहण के बाद कंपनी स्थानीय भाषाओं में और मजबूत हो जाएगी।
आपको मालूम हो कि 1958 में स्थापित हिंद पॉकेट बुक्स को अमृता प्रीतम, शिवानी और गुलशन नंदा से लेकर डॉमिनिक लेपियर जैसे लेखकों की रचनाएं लोकप्रिय करने का श्रेय जाता है। इस प्रकाशन संस्थान को हिंदी साहित्य में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है।
Comments are closed.