ऐनापोलिस । अमेरिका के ऐनापोलिस शहर में एक समाचार पत्र कार्यालय पर एक व्यक्ति ने धुंआधार फायरिंग करते हुए हमला कर दिया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई हैं। पुलिस के अनुसार शॉटगन और स्मोक ग्रेनेड के साथ आया हमलावर मैरीलैंड निवासी है
और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। हमले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। यह हमला कैपिटल गजट समाचार पत्र कार्यालय के ऑफिस पर हुआ। अखबार का दफ्तर एनापोलिस की चार मंजिला इमारत में स्थित है। एनापोलिस अमेरिकी राज्य मैरीलैंड की राजधानी है।
एक पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि किस तरह हमलावर ने कांच के दरवाजे की दूसरी तरफ से पहले एक गोली चलाई और फिर कर्मचारियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि यह हमला कैपिटल गजट अखबार के दफ्तर को निशाना बनाकर ही किया गया था।
पुलिस ने बताया कि हालांकि अभी तक हमले के पीछे की वजह का पता नहीं लग सका है लेकिन हमें पता लगा है कि अखबार को हमले से पहले सोशल मीडिया पर कुछ धमकियां मिली थीं। पुलिस अब उस अकाउंट का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि पता लगा सके कि असल में वह धमकियां किसने भेजी थीं। कैपिटल गजट के एक रिपोर्टर फिल डेविस ने ट्वीट किया,
‘इससे डरावना और कुछ नहीं हो सकता जब आप डेस्क के नीचे हों और आपको लोगों को गोली लगने और बंदूकधारी द्वारी रीलोड करने की आवाजें आ रही हों।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे कैपिटल गैजेट में हुई गोलीबारी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’ अखबार के संपादक जिमी डीबट्स ने ट्वीट किया, ‘मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं।
Comments are closed.