भारत को चीनी व अन्य कृषि उत्पादों का आयात करेगा उज्बेकिस्तान

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने उज्बेकिस्तान को भारत से चीनी तथा गेहूं, मलमल, आलू और आम जैसे अन्य कृषि वस्तुओं का आयात करने के बारे में विचार करने के लिए कहा। मौजूदा समय में भारत उज्बेकिस्तान से हरा चना (मूंग), प्राकृतिक गोंद, अखरोट, मटर और विभिन्न फलों के रस का आयात करता है।

उज्बेकिस्तान के उप प्रधान मंत्री शोहराब खोलमुरदोफ के साथ राष्ट्रीय राजधानी में यहां बैठक में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा चर्चा किए गए अन्य मुद्दों में कृषि उत्पादों का आयात का मुद्दा शामिल था। सिंह के हवाले से एक सरकारी बयान में कहा गया है ‎कि कृषि मंत्री ने उजबेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री शोहराब से आम, आलू, गेहूं, मलमल, चीनी आदि

का आयात करने के बारे में भी विचार करने को कहा। सिंह ने कहा कि देश कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान करने और विशेषज्ञता की साझेदारी करने, शुष्क भूमि के लिए पानी का प्रभावी और इष्टतम उपयोग, एकीकृत कृषि प्रणालियों, मशीनीकरण और खेती के मशीनों को उज्बेकिस्तान के साथ साझेदारी करने को इच्छुक है।

Comments are closed.