- छात्रवृति टेस्ट में शीर्ष तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को संस्थान 100 फीसदी शुल्क में छूट
- शीर्ष दसवा स्थान प्राप्त करने पर 50 प्रतिशत, अगले पंच्यान्वे स्थान तक के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत शुल्क में छूट l
इंदौर, जून 2018 : दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन एवं उचित मार्गदर्शन सफलता को निर्धारित करता है l किसी व्यक्ति के पास यह साधन उपलब्ध है और उसका सही उपयोग किया तो इस ब्रहमांड में कोई भी लक्ष्य हासिल करना संभव हैl मनुष्य में आवश्यकता अनुसार यह क्षमता है कि वो अपने अपेक्षित निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने दिमाग को उसी अनुकूल तैयार कर अपेक्षित लक्ष्य को हासिल कर सकता है l उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक चेयरमेन सक्सेस गुरु श्री ए के मिश्रा ने इंदौर के साउथ तुकोगंज स्थित रवीन्द्र नाट्य ग्रह में आर्ट ऑफ सक्सेस के सेमिनार में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा l
सक्सेस गुरु ने कहा कि मै देश-विदेश कई जगह सेमीनार को संबोधित करता हूँ, परन्तु जो ख़ुशी मुझे आज इंदौर में आकार मिली वो और कही नहीं मिलती, मेरी यह इच्छा रही है कि पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा विधार्थियों को मैं सिविल सेवा में चयन के लिए प्रेरित कर सकूँ, जिससे ये बच्चे अपने स्वर्णिम गौरव को पुन: हासिल कर सके l उन्होंने आगे कहा की आप सभी में कुछ कर गुजरने की अपार शक्ति है, सिर्फ आप अपनी बुद्धि का उचित दिशा में सही इस्तेमाल करें l
सेमिनार में सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के रजत जयंती वर्ष पर छात्रवृति की बड़ी घोषणा की, उन्होने कहा की रजत जयंती वर्ष पर संस्थान द्वारा छात्रवृति टेस्ट लिया जा रहा है, जिसमें मेघावी छात्र टेस्ट देकर अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रवेश शुल्क में छूट पा सकते हैं l छात्रवृति टेस्ट में शीर्ष तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को संस्थान 100 फीसदी शुल्क में छूट देगा, वहीं शीर्ष दसवा स्थान प्राप्त करने पर 50 प्रतिशत, अगले पंच्यान्वे स्थान तक के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत और टेस्ट में भाग लेने वाले स्टूडेंट को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी l जो छात्र एवं छात्राएं यूपीएससी व सिविल सेवा में जाने के लिए सोच रहें है यह टेस्ट उन विद्यार्थियों को सुनहरा अवसर प्रदान करेगा l
ज्ञात हो कि सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों में चाणक्य आईएएस एकेडमी द्वारा प्रशिक्षित छात्रों ने नयी उंचाई को छुआ हैl 5 छात्र चाणक्य आईएएस एकेडमी के शीर्ष 10 में रहेः AIR 4 अतुल प्रकाश, AIR 6 कोया श्री हर्षा, AIR 7 आयुष सिन्हा, AIR 8 अनुभव सिंह और AIR 9 सौम्या शर्मा ने अपना स्थान बनाया है l शीर्ष 50 में से
22 और 41 छात्रों ने शीर्ष 100 में पद हासिल किया। देश भर के विभिन्न चाणक्य आईएएस एकेडमी के केंद्रों में प्रशिक्षित छात्रों ने एक बार फिर से सिविल सेवा परीक्षा 2017 के नतीजे में अपना परचम लहराया है l
चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक चेयरमैन सक्सेस गुरु ए के मिश्रा ने इस परिणाम को संस्थान के पेशेवर शैक्षणिक तौर तरीके को सफलता का मूल मंत्र माना है, जिससे छात्रों को सिविल सेवक बनने में और अपने सपनों को साकार करने में भरपूर मदद मिली l चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक चेयरमैन सक्सेस गुरु ए के मिश्रा ने कहा कि देश में बड़ी क्षमता वाले छात्र हैं, लेकिन कई वित्तीय कठिनाइयों के कारण अपनी प्रतिभा को सफल बनाने में सक्षम नहीं हैं l चाणक्य आईएएस एकेडमी में, हम इस तरह की प्रतिभा की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करते हैं कि वित्तीय बाधाएं उनके सफलता में रूकावट न बनें l
एकेडमी के संस्थापक चेयरमैन सक्सेस गुरु ए के मिश्रा झारखंड के हजारीबाग जिला (बड़कागांव, लंगातु) के रहने वाले है l उन्होने चाणक्य आईएएस एकेडमी की स्थापना वर्ष 1993 में की थी। संस्थान की शुरुआत दिल्ली में की थी l आज उत्कृष्टता के 25 से अधिक वर्षों के साथ एकेडमी ने 4000 से अधिक सिविल सेवक देश को दिए है l एकेडमी का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं l वहीं संस्था की देश भर में कुल 22 शाखाएं है l 2 अध्ययन केंद्र नई दिल्ली में, इसके अलावा देश के अन्य शहर अहमदाबाद, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जम्मू, इलाहाबाद, पटना, रोहतक, धनबाद, इंदौर, मंगलुरु, भुवनेश्वर, फरीदाबाद, कोच्चि श्रीनगर, रांची, हजारीबाग और धनबाद में 1-1 केंद्र हैं l संस्थान में बेहतर प्रबंधन और अनुभविक शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए प्रशिक्षित करते हैं l चाणक्य आईएएस एकेडमी का उद्देश्य अपने छात्रों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ एक प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण विकसित करना है। एकेडमी उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए सिविल सेवकों और सॉफ्ट कौशल में विशेषज्ञों की मदद से संगोष्ठियों और कार्यशालाओं का भी आयोजन करती है l
Comments are closed.