नई दिल्ली । एयरसेल मैक्सिस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ आरोपों की जांच करने की अनुमति दे दी है ।
ईडी के अतिरिक्त निदेशक राजेश्वर सिंह के खिलाफ आरोपों पर सुनवाई में ईडी ने कहा कि, साल 2016 में राजेश्वर सिंह को दुबई से एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें इस केस से संबंधित जरुरी जानकारियां दी थी। जिसकी ईडी जांच कर रही थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि, डॉ राजेश्वर ने इसकी जानकारी निदेशालय को दी थी और इस जानकारी का कुछ हिस्सा जांच में इस्तेमाल किया गया है। यह भी उल्लेख किया गया है कि राधे श्याम राय उपेंद्र राय से जुड़ा हुआ है। उपेंद्र राय को सीबीआई और ईडी द्वारा उगाही के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसने गुप्त रिपोर्ट को ट्वीट किया था।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, मुझे आश्चर्य है कि मैं सरकार (ईडी के राजेश्वर सिंह) और सरकारी वकील एएसजी विक्रमजीत बनर्जी की रक्षा में खड़ा था। वह अब सरकार और मेरे खिलाफ लड़ने के लिए अदालत में पहुंच गए हैं।
मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है और मैं इसे भविष्य में बेनकाब कर दूंगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने 2 जी मामले की जांच कर रहे अधिकारी राजेश्वर सिंह को लेकर अपनी सील बंद रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी। रिपोर्ट को देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि ये बेहद संवेदनशील मामला है न सिर्फ संवेदनशील बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला भी है।
Comments are closed.