नई दिल्ली । जांच में सामने आया है कि दिल्ली में पदस्थ मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या करने के बाद मेजर निखिल हांडा ने दिल्ली में रहने वाली अपनी एक गर्लफ्रेंड को इस घटना की जानकारी दी थी। हांडा से पूछताछ में पता चला है कि उसकी कम से कम तीन गर्लफ्रेंड हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शैलजा की हत्या के बारे में मेजर ने जिस महिला मित्र को बताया था, वह उससे उम्र से काफी बड़ी है। उन्होंने आगे बताया मेजर निखिल इस महिला के काफी करीब था। लेकिन, जब उसने शैलजा द्विवेदी की हत्या के बारे में उसे बताया तो उस महिला ने सोचा कि मेजर निखिल बेवकूफ बना रहा है
और उसने फोन काट दिया। उसे ऐसा नहीं लगा कि पुलिस को इस बारे में अलर्ट करना चाहिए। उस महिला से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन वह हांडा के क्राइम से पूरी तरह अनजान थी, जिसे जांचकर्ताओं ने ‘प्री-प्लान्ड’ बताया है।
जांचकर्ताओं ने बताया कि उसने लगातार यह कोशिश की थी कि उसकी रिलेशनशिप सीक्रेट ही बनी रहे। एक ऑफिसर ने बताया महिला तलाकशुदा है और उसका बच्चा भी है। हमने उस महिला के बारे में उसके रिश्तेदार और पड़ोसियों से पता किया। लेकिन हांडा से उसके संबंधों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है।
Comments are closed.