इन्दौर । सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 48वीं टाइगर लीग बैड़मिंटन स्पर्धा में आस्था गुप्ता 15 व 17 वर्ष बालिका एकल और बालिका युगल खिताब जीतकर तिहरी सफलता प्राप्त की। रूद्र दानेज ने 17 व 15 वर्ष बालक एकल खिताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। राजस्थान के राघव और माधव सारस्वत बंधु ने बालक युगल खिताब जीता। आस्था के साथ बालिका युगल खिताब नंदनी तरोले को मिला।
नारायण बाग बाल विकास केन्द्र में हुई सरताज अकादमी की स्पर्धा में 15 वर्ष बालिका एकल के संघर्षपूर्ण फाइनल में आस्था गुप्ता ने भूमिका गोस्वामी को 19-21, 21-18, 21-15 से हराया। बालिका युगल के फाइनल में आस्था गुप्ता व नंदनी तरोले ने भूमिका गोस्वामी व गायत्री गंधर्व की जोड़ी को 21-17, 21-16 से पराजित किया। आस्था, नंदनी तरोले को 21-13, 21-18 से हराकर 17 वर्ष बालिका खिताब पहले ही जीत चुकी है।
रूद्र दानेज ने 17 वर्ष बालकों के फाइनल में अरस्तू जैन को 21-16, 21-15 से हराया। बालक युगल फाइनल में राजस्थान के राघव और माधव सरस्वत बंधु ने रूद्र दानेज और अरस्तू जैन को तीन गेमों में 19-21, 22-20, 21-14 से पराजित किया। रूद्र, अरस्तू को ही हराकर 15 वर्ष बालक खिताब पहले ही जीत चुके है। अमोदिनी चौकसे व सार्थक यादव 11 वर्ष और गायत्री गंधर्व व सागर बागोरा 13 वर्ष आयु वर्ग में विजेता रहे।
Comments are closed.