नई दिल्ली नई परियोजनाओं (ग्रीनफील्ड) के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जुटाने के मामले में अमेरिका ने 2017 में भारत को पछाड़ दिया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में भारत में नई एफडीआई परियोजनाएं 21 प्रतिशत घटकर 637 रह गईं। यह रिपोर्ट एफडीआई इंटेलिजेंस ने तैयार की है।
उल्लेखनीय है कि ग्रीनफील्ड एफडीआई निवेश के मामले में भारत 2015 और 2016 में दुनिया में पहले स्थान पर था। 2017 में अमेरिका पहले स्थान पर पहुंच गया।
वर्ष के दौरान अमेरिका को 87.4 अरब डॉलर का एफडीलि मिला। एशिया प्रशांत क्षेत्र में विदेशी निवेश वाली नई परियोजनाओं और प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश के मामले में चीन पहले स्थान पर और भारत दूसरे स्थान पर रहा।
Comments are closed.