नई दिल्ली । जमीन विवाद मामले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और उनके पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ फरीदाबाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
अरावली की पहाड़ी क्षेत्र के गांव अनंगपुर में 1500 गज जमीन को लेकर स्थानीय निवासी प्रेमकृष्ण आर्य और पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है और ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
अदालत ने पहले ही जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाई हुई है। उसके बावजूद अंजुम चोपड़ा और उसके परिवार द्वारा निर्माण कार्य कराने के कारण कोर्ट ने अंजुम चोपड़ा सहित उनके परिवार और कुछ अधिकारियों को तलब किया है।
Comments are closed.