मवेशी चोरों की हत्या के आरोपियों को क़ानूनी खर्च देंगे भाजपा विधायक

रांची । झारखंड के गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपी चार लोगों को क़ानूनी केस लड़ने में जो भी ख़र्च आएगा उसे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे वहन करेंगे। सांसद ने कहा कि ये मेरा निजी फ़ैसला है।

ज्ञात रहे कि यह घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात देवडांड़ थाना क्षेत्र के ढुल्लू गांव में कुछ चोरों ने बैलों पर हाथ साफ करना चाहा। इस दौरान वह गांववालों की नजर में आ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया।

पिटाई के बाद उन्होंने कथित तौर पर अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। ग्रामीणों ने दो चोरों की पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बांकी चोरों को अपने कब्जे में लिया। अब तक मामले में चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक आपराधिक पृष्ठभूमि का था और दूसरा उसका सहयोगी था।

Comments are closed.