राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रा का जायजा लिया

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। गृहमंत्री के साथ इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद्य ने हिस्सा लिया।

बाद में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी बैठक में शामिल हुए। सिंह को यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं जैसे पेयजल, विश्राम शिविरों और स्वास्थ्य संबंधी सेवा के बारे में जानकारी दी गई।
इस यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के लगभग 40 हजार जवानों को यात्रा मार्ग पर करीब दो महीने तक तैनात रखा जाएगा।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई है। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष 10 जुलाई को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले में नौ यात्रियों की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे।

Comments are closed.