– 14 जून को जोन क्र. 01, 14 व 19 तथा 18 जून को जोन क्र. 16 एवं 17 व 19 जून को जोन क्र. 06 एवं 10 की कालोनिवासियों व कालोनाईजर से जोन कार्यालय में की जाएगी चर्चा
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कमजोर एवं निम्न वर्ग की आवास समस्या के निराकरण हेतु अवैध कालोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु कालोनियों के नियमितीकरण संबंधी प्रावधानों में जनहित में संशोधन किया गया है। भोपाल नगर निगम क्षेत्र में अवैध कालोनियों का सर्वेक्षण कर उन्हें चिन्हित करते हुए मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम (कालोनाईजर्स का रजिस्ट्रीकरण निबर्धन एवं शर्त (नियम 1998) के प्रावधानों अंतर्गत नियमितीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई एवं दिनांक 05.05.2018 को अधिसूचना के 30 दिनों के भीतर नियमितीकरण हेतु चिन्हित कालोनियों के अभिन्यास एवं प्राकलन तैयार कराए जाने का प्रावधान है।
नगर निगम द्वारा नियमितीकरण हेतु चिन्हित 55 कालोनियों के अभिन्यास एवं प्राकलन तैयार कर लिए गए है जिन पर नियमानुसार 15 दिनों के भीतर संबंधित अवैध कालोनियों के निवासियों तथा कालोनाइजर्स से चर्चा कर अवैध कालोनियों के अभिन्यासों एवं प्राकलनों को अंतिम रूप दिया जाना है। गुरूवार, 14 जून 2018 को जोन क्र. 01, 14 व 19 तथा सोमवार, 18 जून 2018 को जोन क्र. 16 एवं 17 व मंगलवार, 19 जून 2018 को जोन क्र. 06 एवं 10 की विभिन्न अवैध कालोनियों के निवासियों तथा कालोनाईजर्स को अपने पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु जोन कार्यालयों में चर्चा की जाएगी।
गुरूवार, 14 जून 2018 को जोन कार्यालय जोन क्र. 01 बैरागढ़ में प्रात: 11.00 से 01.30 बजे तक श्री राधे-कृष्ण नगर (कैलाश नगर के पास), जय भोले कालोनी, ग्रीन गोल्ड फार्म हाउस, भोजपाल बिल्डर्स, श्रद्धा सम्य सांई-02 के रहवासियों व संबंधित कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
गुरूवार, 14 जून 2018 को जोन क्र. 14 के कार्यालय में प्रात: 11.00 से 01.30 बजे तक शिव संगम नगर, अभिषेक नगर, कृष्णा नगर, जन सहयोग कालोनी, तक्षशिला फार्म हाउस खजूरी कला के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
गुरूवार, 14 जून 2018 को जोन क्र. 19 के कार्यालय में प्रात: 11.00 से 01.30 बजे तक वन्दना होम्स के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
सोमवार, 18 जून 2018 को जोन क्र. 16 के कार्यालय में प्रात: 11.00 से सायं 01.30 बजे तक शबरी नगर, भवर नगर, विद्या सागर, राधाकृष्णपुरम, महावीर सिटी, प्रतिभा सिटी फेस-1 के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
सोमवार, 18 जून 2018 को जोन क्र. 17 के कार्यालय में प्रात: 11.00 से सायं 1.30 बजे तक राज नगर पलासी, त्रिवेणी नगर, काशीपुरा ग्राम नेवरी, हर्ष सिटी ग्राम नेवरी, हीरा कालोनी, पारस विहार शिव नगर, जनता नगर फेस-1, दिव्या कालोनी, शिव नगर फेस-4, एफ.सी.आई. गोदाम की बाउंड्री के पास एवं जैन मंदिर के मध्य, ई.पी.एन. 227/73/2/9, भानपुर विदिशा रोड, पारस नगर (जनता नगर फेस-1 के पास) भोपाल मेमोरियल हास्पिटल के पीछे, जैन नगर फेस-2 बायपास रोड कालेज क के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
मंगलवार, 19 जून 2018 को जोन क्र. 06 के कार्यालय में प्रात: 11.00 से सायं 2.30 बजे तक गोकुलपुरी, नील सागर फेस-2, नील सागर फेस-3, सांई नगर, कृष्णा नगर, सिद्धि विनायक, गोल्डन सिटी, पूजा कालोनी, न्यू टी.टी. नगर, विशाल नगर, बालाजी नगर, शिव विहार, ब्रह्मपुरी, रामनगर, मनोहर कालोनी शक्ति परिसर, बाल विहार, हरि नगर नीलबड के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
मंगलवार, 19 जून 2018 को जोन क्र. 10 के कार्यालय में प्रात: 11.00 से सायं 1.30 बजे तक द्वारकाधाम बावडी के पास द्वारका नगर, राजवीर कालोनी, पुरूषोत्तम नगर, करारिया, राजीव नगर, एकता नगर, कासम कैम्प के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी जिसमें वह अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
Comments are closed.